नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : महंत हनुमान शरण कालेज, राजापुर मैनपुरा, पटना बिहार) के मुख्य द्वार के पास लेखक/ कथाकार डाo लालजी प्रसाद सिंह की नई प्रकाशित पुस्तक ‘हनुमान की मस्जिद’ को प्रदर्शित किया गया । इस पुस्तक का ऐसे समय में प्रदर्शित किया जाना जब अयोध्या में राम मंदिर ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और हनुमान इनके अनन्य भक्त है ।  यह पुस्तक हिन्दू -मुस्लिम दोनों धर्मों की आस्था प्रतीक नाम से लगता है ।

पुस्तक ‘हनुमान की मस्जिद’ को प्रदर्शित करते हुए बायें से–1. खुद लेखक डा०लालजी प्रसाद सिंह, 2. डा०बिमल नारायण आर्य– उक्त कालेज के संस्थापक प्राचार्य तथा साई-शिवम पब्लिक स्कूल, शिवाजी नगर (मखदुमपुर बगीचा) संत माईकल स्कूल के बगल में कुर्जी, दीघा, पटना-11.के संस्थापक 3. श्रीमती पूजा सिंह, उक्त स्कूल की प्राचार्या 4. डा०एन के पी सिंह, प्रोफेसर- एo एनo कालेज, बोरिंग रोड, पटना  5. संजय ठाकुर- प्रभारी प्राचार्य ( महंत हनुमान शरण कालेज, राजापुर- मैनपुरा और  6. प्रोo अरूण कुमार सिंह– हाजी शेख अब्दुल गफ्फार महिला कालेज, दानापुर,पटना तथा अन्य कर्मचारी शामिल रहे ।

‘हनुमान की मस्जिद ‘ को विनोबा नगर, कैमूर(बिहार) में भी प्रदर्शित 

इसके पूर्व बिहार के कथाकार डाo लालजी प्रसाद सिंह की पुस्तक ‘हनुमान की मस्जिद ‘ को विनोबा नगर, कैमूर(बिहार) के ‘ न्यू प्राथमिक विद्यालय’ के प्रांगण में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के साथ प्रदर्शित किया गया था जिसे अजगरा (कैमूर, बिहार) के 1974 के जेoपीo आन्दोलनकारी कालिका सिंह ने छात्रों के बीच प्रदर्शित किया था ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *