सुबोध,
किशनगंज । किशनगंज जिला क्रिकेट एकेडमी( केडीसीए)के तत्वावधान में ऐतिहासिक रूईधासा मैदान में क्रिकेट टुर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद डॉ जावेद आजाद के द्वारा विधिवत् उद्घाटन किया गया। मौके पर सदर एसडीओ लतीफुर रहमान अंसारी, सदर विधायक इजहारूल हुसैन, पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा, पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह समाज सेवी त्रिलोक चंद जैन सहित केडीसीए अध्यक्ष संजय जैन,सचिव परवेज आलम गुड्डू, उपाध्यक्ष तारिक इकवाल,सह सचिव वीर रंजन एवं मो. मनोव्वर इत्यादि क्रिकेट प्रेमी गण उपस्थित रहें।
सांसद डॉ.जावेद आजाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि यहां के सभी खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो, आशा है कि आने वाले समय में यहां से क्रिकेट खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय खेल में खेलने का अवसर मिलेगा। आपकी लग्न और मेहनत ही आपको उद्देश्य तक ले जा सकता है।
वही सदर एसडीओ लतीफुर रहमान ने दर्शकों से अपील कर कहा कि शांति पूर्ण खेल का आनंद लें और कहा कि खेल युवाओं के लिए स्वास्थ्य वर्धक है । स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है । उन्होंने कहा कि आपके मेहनत ही आपको मुकाम पर ले जा सकता हैं।
उल्लेखनीय है कि केडीसीए के तत्वावधान में आयोजित टुर्नामेंट में पहले दिन केडीसीए के साथ लाईन गड़ीमान मोहल्ले के खिलाड़ी टीमों बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। यह टुर्नामेंट जिले एवं बाहर के कुल 48 क्रिकेट खिलाड़ी टीमों के बीच खेला जाएगा।