संजय श्रीवास्तव
आरा। आरा लोकसभा इंडिया महागठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद माले जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सुदामा प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षो के शासनकाल में देश के संविधान व लोकतंत्र को खत्म करने का पूरा प्रयास किया।उन्होंने आगे कि कहा मोदी सरकार देश के खेती, रोजगार,व्यवसाय और समाजिक सदभाव को लगातार कमजोर करने प्रयास कर रही है।इनके सांसद अनंत हेगड़े ने तो बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के संविधान को बदलने देश के लोगों से 400 सीट जीताने की बात कही।उन्होंने कहा कि उर्जा मंत्री आरके सिंह जब पहली बार आरा से चुनाव लड़ रहे थे उन्होंने जिले में सौर्य उर्जा प्लानंट लगाने की घोषणा किये थे।लेकिन आज तक प्लानट नहीं लग सका।बड़हरा प्रखंड के गुंडी गांव को भी गोद लेने की घोषणा किये लेकिन आज तक गुंडी गांव विकास के लिए तर्ज रहा है!जिले के बेरोजगार रोजगार के लिए दूसरे राज्य में प्लायन के लिए मजबूर हैं।उर्जा मंत्री जिस विभाग के मंत्री है उस विभाग में बिजली के नाम जनता के पैसों को लूटा जा रहा है गरीबों के घरों में लाखों रुपए का बिजली बिल आ रहा है। फर्जी बिजली बिल से जनता परेशान है।जिले के खेती की सिंचाई के लिए सोन नहर का आधुनिकीकरण की लंबित मांग आज तक पूरा नहीं हुआ।जिसके चलते खेती घाटे की सौदा बनकर रह गयी है। उन्होंने आगे कहा कि आॉनलाइन व्यापार के कारण फुटपाथी दुकानदार व छोटे-मोटे मझोले व्यवसायी बर्बादी के कगार पर है।उन्होंने कहा कि माननीय सांसद महोदय को अपने 10 वर्षों का शासनकाल का रिपोर्ट जारी करना चाहिए।महागठबंधन प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने कहा कि जनता के इन बुनियादी मुद्दों को लेकर चुनावी एजेंडा बना कर चुनाव लड़ा जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में माले राज्य कमेटी सदस्य विजय ओझा,क्यामुद्दीन अंसारी,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला स्थाई समिति सदस्य जितेंद्र सिंह,अमित कुमार बंटी शामिल थे।