धनबाद ब्यूरो
गोविंदपुर -(धनबाद) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत लाल बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर साहिबा नामक युवती के खाते से ₹85000 उड़ा लिए। साहिबा आमला ट्रांड निवासी मो. शमीम की पुत्री है एवं आईबीएम कंपनी गुरुग्राम में नेटवर्क इंजीनियर है। उसने गोविंदपुर थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि वह शनिवार दोपहर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकासी के लिए आई थी। इस दौरान उसका मोबाइल घर में छूट गया था। साथ में उसके पिताजी का एटीएम भी था। एटीएम में तीन चार युवक खड़े थे। वह जब रुपैया निकालने के लिए एटीएम में काट डाली तो इनवेलिड बता कर रुपैया नहीं निकलने लगा। जब वह रुपैया नहीं निकलने से परेशान हो गई तो वहां खड़े युवकों से कहा कि मेरा पैसा नहीं निकल रहा है। आप लोग अपना पैसा निकाल कर देखें। उसमें से एक युवक ने उन्हें पुनः कार्ड डालने को कहा। कार्ड डालने के बाद पिन कोड डालने को कहा। उन लोगों के सामने उसने पिन डाला दिया पर इस बार भी पैसे नहीं निकले। इस बीच वह बाहर निकली और युवक से कहा कि मैं मोबाइल घर पर ही भूल आई हूं। उसने अपने घर फोन करने के लिए युवक से मोबाइल मांगा। युवक ने बैलेंस नहीं होने की बात कर अपना मोबाइल नहीं दिया। इसके बाद वह घर पहुंची तो अपने मोबाइल में 85,000 की निकासी का मैसेज देख कर दंग रह गई। वह गोविंदपुर थाना आई और मामले की जानकारी दी। उसका एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक का है। पुलिस को अंदाजा है कि उसका पिन कोड याद कर बाहर खड़े लोगों ने ही रुपए की निकासी कर ली है । यह भी संभव है कि उन लोगों ने एटीएम में किसी तरह की गड़बड़ी कर दी हो, ताकि उससे रुपए की निकासी नहीं हो पा रही थी । बार-बार इनवेलिड का पर्चा आ जा रहा था। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह एवं पीएसआई दीपक कुमार झा मामले की तहकीकात कर रहे हैं। एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।