Yogesh suryawanshi 16 अप्रैल,मंगलवार

सिवनी/लखनवाडा : लखनवाडा थाना क्षेत्र से 14/04/24 के दोपहर 1बजे घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर जांच तलाश में लिया गया था जो अपहृत 02 बालको की मोबाईल लोकेशन के आधार पर तलाश कर दिनांक 15/04/24 को दस्तयावी की गयी हैं।

14/04/2024 को एक नाबालिग लडकी के गुम होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी तलाश पतासाजी कर दिनांक 15/04/2024 को दस्तयावी की गयी हैं।

20/03/2024 को रात में नाबालिग लडकी के गुम होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया जिसकी लगातार तलाश पतासाजी कर दिनांक 15/04/2024 को दस्तयावी की गयी हैं।

नोटः- उक्त सभी नाबालिग बच्चो की तलाश पतासाजी हेतु टीम गठित कर अलग अलग स्थानो पर टीम भेजकर अपह्तो की तलाश पतासाजी के हरसंभव प्रयास कर बच्चो को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

सराहनीय कार्य : थाना प्रभारी सी. के. सिरामे, उनि. प्रमोद भारव्दाज, उनि. कोमल टोप्पो, सउनि. नानकराम पाल, सउनि. हरिओम भारव्दाज, का.प्र.आर.214 योगेन्द्र चौहान, प्र.आर.271 राजेश माथरे प्र.आर.380 रेवाराम रघुवंशी, प्र.आर.381 आत्माराम सिमोनिया आर.625 नीरज दुबे, आर.202 शिवदीप ठाकुर, महिला आरक्षक 529 रामवती कडपे, महिला आर.696 पायल राजपूत, म.आर.687 प्रियंका देशमुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed