Yogesh suryawanshi 16 अप्रैल,मंगलवार

सिवनी/गोपालगंज : लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के हरहरपुर ओर कटंगी से वोनकट्टा से खाली डंम्फर गोपालगंज सिवनी की जा रहा था। तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर डम्फर एक आम के पेड़ पर टकराकर पलट गया जिसमें वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सिरामे ने बताया कि जानकारी प्राप्त होते ही गोपालगंज सहायता केंद्र प्रभारी नानकराम पाल 100 डायल घटना स्थल पर पहुँचे रात हो जाने के कारण शव को बाहर निकलने में बड़ी मस्कत से निकला गया। घटना लगभग 6 बजे की है कटर एवं मशीन की सहायता से डम्फर के गेट को काट कर शव को बाहर निकल कर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया जाएगा।मर्ग कायम कर विबेचना में लिया

पुलिस वाहन क्रमांक MH 40 BG 43 44 मृतक का नाम लकी ( लखन) पिता धूप सिंह ऊइके उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी थाना तिरोड़ी खरपड़िया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed