Yogesh suryawanshi 04 मई शनिवार
सिवनी : जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-24 में समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन हेतु उपार्जन प्रक्रिया के संबंध में शासन द्वारा जारी पंजीयन नीति की कंडिका 2.1 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की अवधि 15 मई तक निर्धारित की गई थी जो कि कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की अवधि बढ़ाकर 20 मई 2024 कर दी गई है।