उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त की अध्यक्षता में धनबाद समाहरणालय में बैठक आयोजित
धनबाद ब्यूरो
धनबाद । झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की 30 वीं बोर्ड बैठक आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त, हजारीबाग सह अध्यक्ष जेआरडीए, कमल जॉन लकड़ा की अध्यक्षता में धनबाद समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में एक लाख 4 हजार 946 प्रभावित परिवारों को पुनर्वासित करने के लिए अगले 2 माह में नए मास्टर प्लान को स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया । बैठक संपन्न होने के बाद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त, हजारीबाग सह अध्यक्ष जेआरडीए कमल जॉन लकड़ा ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से मास्टर प्लान की समीक्षा की गई । मास्टर प्लान 2009 में 12 वर्षों के लिए स्वीकृत किया गया था, जिसमें 54154 चिह्नित परिवारों को पुनर्वासित करना था। उन्होंने बताया कि नए सर्वे के अनुसार एक लाख 4 हजार 946 प्रभावित परिवारों को चिन्हित किया गया है । जिसमें निजी स्वामित्व वाले (एलटीएच) 32064 परिवार तथा गैर निजी स्वामित्व वाले (नॉन एलटीएच) 72882 परिवार है । इन परिवारों को पुनर्वासित करने के लिए 2 माह में नया मास्टर प्लान बना कर स्वीकृत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि बीसीसीएल के 8000 क्वार्टर जेआरडीए को हस्तांतरित किया गया है । प्रभावित क्षेत्र के निजी स्वामित्व वाले परिवारों को बीसीसीएल के इन क्वार्टरों में तथा गैर निजी स्वामित्व वाले परिवारों को बेलगड़िया में शिफ्ट किया जाएगा। शिफ्टिंग में निजी स्वामित्व वालों को प्राथमिकता दी जाएगी । साथ ही बताया कि अब लोगों को पुनर्वासित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जबतक 50 से 60 प्रतिशत प्रभावितों को पुनर्वासित नही किया जाएगा तब तक नई योजना नहीं बनाई जाएगी । बैठक में बीसीसीएल की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए हर पखवाड़े ड्रोन से सर्वे करने, बेलगड़िया में पुराने आवास एवं जोन ए तथा बी में नवनिर्मित आवासों में 10 दिन में जलापूर्ति कार्य को पूरा करने, बेलगड़िया फेज 2 के जोन बी में पानी बिजली की व्यवस्था, फंड का उपयोग, ऑडिटर की नियुक्ति, राइट्स लिमिटेड की समय अवधि का विस्तार समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक शुरू होने से पहले धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह एवं उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त, हजारीबाग सह अध्यक्ष जेआरडीए, कमल जॉन लकड़ा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त, हजारीबाग सह अध्यक्ष जेआरडीए, कमल जॉन लकड़ा, उपायुक्त उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल प्रसाद, निदेशक तकनीकी चंचल गोस्वामी, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कच्छप समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।