एनडीए के नेता सात जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा
subhash nigam
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है । एनडीए की बैठक में ही बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और आन्ध्र प्रदेश के तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने भी समर्थन पत्र सौंप दिया जिसके बाद विपक्ष द्वारा सरकार बनाये जाने की अटकलों पर पुरी तरह विलं भी लगा दिया । नरेंद्र मोदी ने बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. और वह राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा । राष्ट्रपति ने इसे स्वीकार कर लिया है और उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहने को कहा है । जानकारी के अनुसार अब सरकार बनाने का दावा एनडीए पेश करेगा । इधर राष्ट्रपति भवन में आम लोगों की आवाजाही रोक दी गयी है और सामूहिक भोज के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तयारियां भी शुरू हो गयी है ।
नयी दिल्ली में आज बुधवार को एनडीए गठबंधन की बैठक हुई जिसमें भाजपा समेत गठबंधन में शामिल 16 दलों के नेताओं ने शिरकत की.। इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें कहा गया कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है.। बहुत लंबे अंतराल, 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है ।
एनडीए के नेता सात जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे । एनडीए को राष्ट्रपति की ओर से 7 जून को शाम 5 बजे से 7 बजे तक का समय दिया गया है । इससे पहले 7 जून को ही सुबह 11 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी और उसके बाद दोपहर 2:30 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी । संसदीय दल में पहले नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा.और उसके बाद शाम 5 बजे के बाद एनडीए के फ्लोर लीडर्स और एनडीए के घटक दलों के अध्यक्ष, एनडीए के मुख्यमंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगे और फिर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा । साथ ही राष्ट्रपति को समर्थन पत्र सौंपा जाएगा जो जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और आन्ध्र प्रदेश के तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने मोदी को दिया है ।
बैठक में प्रस्ताव लाकर एनडीए ने नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया । साथ ही नेताओं ने प्रतिबद्धता दिखाई की मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है । इसके अतिरिक्त भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी.”।
एनडीए गठबंधन के दलों को मिलीं लोकसभा सीटें
—————————————————
भारतीय जनता पार्टी (BJP) 240
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 16
जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) 12
शिवसेना (Shiv Sena) 7
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) 5
जनता दल (सेक्युलर) (JDS) 2
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) 2
जनसेना पार्टी (Jansena) 2
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 1
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (UPPL) 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAM) 1
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 1
अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal) 1
असम गण परिषद (AGP) 1
आजसू पार्टी (AJSU) 1