Vijay shankar
पटना। कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के पूर्व अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद को महावीर वात्सल्य अस्पताल के प्रभारी निदेशक का कार्यभार संभालने पर शुभकामना दिया है। श्री मल्लिक ने कहा की ये बहुत ख़ुशी की बात हैं की डॉ.राजीव रंजन प्रसाद जी जैसे सम्मानित – अनुभवी चिकित्सक को महावीर वात्सल्य अस्पताल का अपर निदेशक नियुक्त करते हुए उन्हें प्रभारी/कार्यकारी निदेशक का दायित्व दिया गया है।
श्री मल्लिक ने कहा की पूर्व में भी डॉ.राजीव रंजन प्रसाद ने आर्यभट्ट और पटना विश्वविद्यालय के डीन, पीएमसीएच के अधीक्षक, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया के प्राचार्य, पटना जर्नल ऑफ मेडिसिन के एडिटर के अलावा प्रतिष्ठित इंडियन मेडिकल जर्नल के एडिटोरियल बोर्ड के अध्यक्ष का दायित्व भी कुशलतापूर्वक संभाला है। उन्होंने कहा की डॉ.राजीव रंजन कर्तव्यनिष्ठा से अपने कार्यों को पूरा करने वाले चिकित्सक हैं।
इधर पूरे भारत की पैदल यात्रा करने वाले समाजसेवी विजय कुमार ने भी डा राजीव रंजन को बधाई दी है और कहा है की उनके अनुभव और काबिलियत का लाभ महावीर संस्थान को मिलेगा । साथ ही आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *