Yogesh suryawanshi 27 जून,गुरुवार
सिवनी / जिला
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने गुरूवार 27 जून को जिले के युवा कृषक एवं उद्यमी विनय कोठारे सिवनी एवं अंकुश सिंगोरे केवलारी को इफको के माध्यम प्रदाय किए गए किसान ड्रोन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, इस अवसर पर कृषि उपसंचालक मोरिश्नाथ,जिला पंचायत सीईओ,ओर अनिल बिरला ब्रांच मैनेजर की उपस्थिति रही, साथ ही उन्होंने दोनों युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिले के किसान बंधुओं को भी नैनों यूरिया एवं डीएपी के उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कृषकों को अवगत कराया है कि सामान्य रूप से उपयोग किए जा रहे दानेदार उर्वरकों के स्थान पर नैनों यूरिया एवं डीएपी का उपयोग करने से लागत में कमी आती है तथा उनका रखरखाव भी आसान होता है। उन्होंने कृषकों से आगे आकर नवीन तकनीक को अपनाने तथा कृषि लागत को कम कर अधिकतम लाभ कमाने की अपील की है।