शिविर में 500 मरीजों का मुफ्त में किया गया इलाज एवं दवा का वितरण
श्याम किशोर
gaya: आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन के तत्वाधान में गया शहर के एपी कॉलोनी में संचालित अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वाधान में रविवार को गया जहानाबाद जिला के सीमा पर अवस्थित रामपुर पंचायत के रामपुर गांव के पंचायत भवन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।इस चिकित्सा शिविर में लगभग 500 मरीजो का नि:शुल्क परामर्श किया गया. इसके साथ ही मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया ।इस मौके पर अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत निश्चल, पेट,आँत व लिवर रोग विशेषज्ञ, डॉ. टी शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अबु हुरैरा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर, न्यूरो सर्जन डॉ सूर्यकांत नायडू, न्यूरो सर्जन डॉ आशीष कुमार झा,क्रिटिकल केयर फिजिशियन डॉ गुंजन कुमार, दंत रोग चिकित्सक डॉ अमित कुमार सिंह ,स्त्री प्रस्तुति एवं बाँझपन विशेषज्ञ डॉ अनुभा कुमारी के अलावे अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उपस्थित होकर 500 लोगो का नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान किया ।
हम आपको बता दे कि अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रामपुर पंचायत भवन में किया गया था। वही इस मौके पर रामपुर के समाजसेवी अवधेश सिंह ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। चिकित्सा शिविर के मौके पर अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवनीत निश्चल ने बताया कि अर्श सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के द्वारा प्रत्येक महीना के रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य होता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुफ्त में चिकित्सा सेवा दिया जा सके और दवा का भी वितरण किया जा सके क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के कई ऐसे लोग भी होते हैं जो पैसे के अभाव में सही इलाज नही करवा पाते है जिन्हें सेवा भाव के उद्देश्य से मुक्त में इलाज कर दवा दिया जा रहा है ।यह हमारी संस्था के द्वारा लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा। इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर विकास कुमार ,रमेश कुमार, अमर पांडे ,गौरव कुमार ,मनोज कुमार ,सतीश कुमार ,अमित कुमार ,प्रशांत कुमार ,रविंद्र कुमार ,विवेक कुमार के अलावा अस्पताल के कई कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा। वही इस तरह का आयोजन करने के लिए ग्रामीणो ने भी अस्पताल के प्रति एवं डॉ नवनीत निश्चल के प्रति आभार प्रकट किया।