बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को वह इलेक्ट्रिक स्कूटी पर बैठ कर सचिवालय गईं और वापस उसी स्कूटी को चलाकर कालीघाट स्थित अपने घर पहुंची। इसके बाद केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर रसोई गैस की कीमतों को घटाकर ₹400 रुपये नहीं किए जाते हैं तो इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में बृहद आंदोलन होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मोदी रसोई गैस पर ₹400 रुपये वापस लो या खुद वापस जाओ। ममता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 50 फ़ीसदी कम होने के बावजूद भारत में डीजल पेट्रोल की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार ने आम लोगों की रसोई में आग लगा दी है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जो लोग केंद्र का विरोध करते हैं उन्हें आतंकी करार दिया जाता है। महाराष्ट्र, दिल्ली सरकार सहित सभी विरोधी पार्टियों की सरकार से आह्वान करते हैं कि वे भी पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ आवाज उठाएं। आंदोलन जारी रहना चाहिए।
रसोई गैस की कीमतों की बढ़ोतरी के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई थी तब गैस सिलेंडर की कीमत ₹400 रुपये थी और अब यह बढ़कर ₹825 रुपये हो गए हैं। एक दिन पहले ही सिलेंडर की कीमत में ₹25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एक परिवार अगर दो सिलेंडर लेता है तो उसे 1650 रुपये देने पड़ेंगे। ऐसे में आम लोग इस कीमत को कैसे वहन करेंगे? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रसोई गैस में आग लगा दी है। सब्सिडी का प्रावधान था जिसे अब खत्म कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह स्कूटी से सचिवालय पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि शुक्रवार से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य भर में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन करेंगे।