धनबाद ब्यूरो
धनबाद : नेशनल लीगल सर्विस डे के मौके पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के पूर्वी टुंडी और निरसा के भागाबांध प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए डालसा सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने लोगों को प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली कानूनी सुविधाओं, विधिक सहायता हेतू पात्रता के विषय मे जानकारी दी और कहा कि आपको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। बीडीओ विकास कुमार राय व रिटेनर अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट ने लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
शिविर में जॉबकार्ड, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र, पेंशन स्वीकृति पत्र,पीएम आवास स्वीकृति पत्र का वितरण सीनियर सीविल जज ने अपने हाथों से किया । शिविर में पेंशन योजना, आवास योजना एवं जमीन विवाद समस्या समाधान के लिए ग्रामीणों ने आवेदन भी दिए। शिविर में डालसा के एडवोकेट नीरज कुमार, जमशेद काजी पीएलवी ओमप्रकाश दास,श्रीलाल सोरेन, अंजना देवी, निमाई प्रामाणिक, किशोर रविदास ,हेमराज चौहान, राजेश सिंह। मैरानवाटाँड के मुखिया विपिन दां ,थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा,मोहलीडीह के मुखिया शांति वाला मिंज,मुखिया शांति मरांडी, मनरेगा बीपीओ विधान चन्द्र मांझी, बीएओ इफ्तिखार खान,मुबारक अंसारी आदि उपस्थित थे।