सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज ।देश 78 वें वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया ।इस कड़ी में किशनगंज में भारत की आज़ादी के 78वें महोत्सव पर बालाजी वेलफेयर ट्रस्ट,किशनगंज के अध्यक्ष श्री शंकर लाल महेश्वरी ने बालाजी स्कूल प्रागंण में ध्वाजारोहण किया । राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । उन्होंने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें उन दिनों की याद दिलाता है, जब देश के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें नई अभिव्यक्ति दी। सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दिया ।*
*~ इस अवसर पर सचिव बालाजी स्कूल, श्री मिक़्क़ी साहा प्रकाश बोथरा,अरविंद मंडल, ताजकरण छाजर,पंकज साहा,विनीत दफ्तरी,नीरज जैन,संदीप बाफना,अजय गुप्ता,अरुण यादव एवं छात्र- छात्रा विधालय परिवार के सदस्य मौजूद रहे ।