सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 19 अगस्त ।किशनगंज शहर में रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया । यह भाई-बहनों के बीच के आनन्दपूर्ण बंधन का उत्सव है।भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने वाला इस पर्व के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव आयोजित हुआ ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी तुषार सिंगला को बहनों ने राखी बांधी और मिठाई खिलाकर, तिलक लगायी । बहनों बताया कि कलाई में रक्षासूत्र बांधकर जिलाधिकारी महोदय के प्रगति एवं प्रसिद्धि व दीर्घायु की कामना करती हूं। वही डीएम ने भी स्नेहपूर्ण मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया, इस दौरान बहनों के साथ राखी बांधकर बेहद खुश नजर आये और बहनों ने उनके साथ एक सेल्फी खिंचवाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि भाई-बहन के बीच असीम प्रेम विश्वास का प्रतीक है रक्षा बंधन का त्योहार । उन्होंने सभी बहनों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना किया । डीएम ने कहा कि आप सबों के उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामना करता हूं। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस त्यौहार की पवित्रता बनाए रखें एवं‌ सबों के स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की। भाई और बहन के आपसी विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में महिलाओं के लिए सद्भाव और सम्मान को प्रोत्साहित करती है।
इस अवसर पर कुमारी तनुजा श्वेता साहा गुड़िया कुमारी लवली साहा रश्मि देवी मधुलिका आयुषी कुमारी बॉबी कृषिता कुमारी दुर्गा एवं रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *