पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस किया बरामद। अपराधी ने पुलिस को दी खुली चुनौती
मनीष कुमार
मुंगेर : 28 अगस्त को जिले के वासुदेवपुर मोहल्ले में बाइक सवार दो अपराधियों ने खुलेआम एक घर के पास फायरिंग कर धमकी देते हुए चला गया। पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आस -पास इलाको के घरो में लगे सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध किये , जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खड़गपुर प्रखंड में अपने सुसराल में छिपे हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । साथ ही उसके पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस की बरामदगी की गयी।
वही एसपी सैयद इमरान मसूद ने आज शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की 28 अगस्त को बाइक सवार दो व्यक्ति ने एक घर के पास रुककर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ऋतिक उर्फ़ पांडव है जो वासुदेवपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ ताछ के दौरान बताया की कुछ दिन पूर्ब उसकी फुफेरी बहन ने मोहल्ले के एक युबक से प्रेम -प्रसंग में शादी की थी। शादी के बाद पति -पत्नी वासुदेवपुर मोहल्ले में रहंते थे। वही लड़के के परिवार पर दबाब बनाने को लेकर उसके घर पर अभियुक्त ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा की गिरफ्तार अभियुक्त तीन बार जेल जा चूका है जिसमे हत्या का प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज है। उन्होंने कहा इस घटना में संलिप्त एक अपराधी की पहचान हो गयी है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जायेगी।