Yogesh suryawanshi 01 सितंबर, रविवार
सिवनी/जनता नगर : जिले के कटंगी रोड स्थित जनता नगर बायपास चौराहा पर शाखा नूर अली साह भारी वाहन चालक संघ के तत्वावधान में कार्यालय में झंडा फहरा कर ड्राइवर दिवस मनाया ड्राइवर दिवस पर बड़ी संख्या में भारी वाहन चालकों की उपस्थित रही। भारी वाहन चालकों ने संगठित रहने की बात रखी। उदबोधन में कहा कि हम सभी भारी वाहन चालकों को वर्दी एवं बेच के साथ वाहन चलाये, ओर संगठित होकर रहे। भारत माता की जय के जोरदार नारे लगाए।
भारत माता की तीन संतान-ड्राइवर, जवान ओर किसान के नारे लगाए। ड्राइवर दिवस की देशवासियों कोशुभकामनाएं दी।