सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज 18 सितम्बर ।सृजन, निर्माण, वास्तुकला, औजार, शिल्पकला, मूर्तिकला एवं वाहनों समेत समस्त संसारिक वस्तुओं के अधिष्ठात्र देवता विश्वकर्मा है। मंगलवार को किशनगंज जिले में विश्वकर्मा जयंती जगह-जगह धुमधाम से मनायी है और बुधवार को संध्या में विधिवत् विसर्जन भी है।इस अवसर पर जिले के विभिन्न कल -कारखानों समेत अन्य सैकड़ों प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ किया गया।वही शहर से सटे रामपुर में जायसवाल राइस मिल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर राइस मिल प्रोपराइटर धन्नजय जायसवाल के उपस्थिति में पुजारी द्वारा वैदिक रितिनुसार विधिवत् पूजन कराया गया ।वही पूजनोपरांत धन्नजय जायसवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी महाप्रसाद खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया है।यहां आने वाले सभी श्रद्धालु को बैठाकर खिचड़ी महाप्रसाद पाने की व्यवस्था की गयी है । महाप्रसाद वितरण पुजनोपरांत दिनभर चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हमारा करोबार भगवान विश्वकर्मा की कृपा से फल फूल रहा है।उनकी दया से ही चंद सेवा का अवसर मिला है। हमारे मिल के सभी कर्मचारियों के सहयोग से यहा आयोजन हर साल सफल होता आ रहा है। यहा के सभी कर्मी श्रद्धालुओं की सेवा में विषेश योगदान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *