Yogesh Suryawanshi 04 अक्टूबर, शुक्रवार

सिवनी/कुरई : जिले की आदिवासी विकास खंड कुरई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में बाहरी व्यक्तियों द्वारा ग्राम पंचायत में प्रगतिरत कार्यों की पुष्टि किये बगैर सीएम हेल्पलाइन 181 का दुरुपयोग करते हुए फर्जी शिकायत कर सरपंच सचिव को शिकायत किया जा रहा है। शिकायतकर्ता को शिकायत का कारण पूछे जाने पर अनुचित शिकायत कटवाने की बात पर लेनदेन की बात की जाती है। एवं लेनदेन नहीं होने पर सरपंच सचिव को धमकाया जाता है। जब कि शिकायतकर्ता को यह भी नहीं मालूम होता है की जिस ग्राम पंचायत की शिकायत किया है, वह ग्राम पंचायत कहां है। कार्य की गुणवत्ता किस प्रकार हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायतकर्ता इंटरनेट के जरिए ग्राम पंचायत वाइस प्रगतिरत कार्यों में भुगतान स्थिति देखकर घर बैठे ही फर्जी शिकायत कर रहे हैं। जिससे सरपंच सचिव मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। सरपंच संघ ने शासन प्रशासन से यह मांग कि उक्त शिकायतकर्ताओ की जांच कर फर्जी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने की मांग की अन्यथा सरपंच सचिव संघ अपना निर्णय लेकर उक्त फर्जी शिकायतकर्ताओं के विरूध धरना प्रदर्शन करने हेतु बिबाश होगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। शिकायत करने कुरई विकासखंड के समस्त सरपंच सचिव कुरई मुख्यालय में उपस्थित होकर जनपद सीईओ कुरई अनुराग रावल एवं थाना कुरई को लिखित हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपकर फर्जी शिकायतकर्ताओं पर उचित कार्रवाई की मांग की।
सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता की सूची इस प्रकार है।

अखिलेश बिसेन के द्वारा 122 शिकायत, देवानंद नंन्दने 54 शिकायत, राजकुमार जी के द्वारा 31 शिकायत, हबीब मंसूरी 24 शिकायत, सतीश मिश्रा 10 शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *