filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 155.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 30;

संजय श्रीवास्तव

आरा। 16 अक्टूबर को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार मोदी-नीतीश की डबल इंजन की सरकार में स्मार्ट मीटर के माध्यम से जनता की गाढी कमाई को जबरन लूट-पाट करने के खिलाफ बिजली विभाग कार्यालय (पूर्वी रेलवे गुमटी) समक्ष एक विशाल एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम और संचालन जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्य प्रकाश राय व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त बतौर जिला पर्यवेक्षक लालन यादव जी उपस्थित रहे।धरना को सम्बोधित करते हुए भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम ने कहा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायदेशानुसार उपभोक्ता के बिना सहमति से स्मार्ट मीटर लगाना पूर्णतः अब्यवहारिक और गैरकानूनी कृत्य है। बिहार में बिजली विभाग माननीय न्यायालय के आदेश को भी अनदेखा कर सभी घरों में जबरजस्ती स्मार्ट मीटर लगवा रही लगाना हैं, जो लोग नहीं लगाना चाहते हैं उनके साथ जबरदस्ती किया जा रहा हैं। यह सारा कृत्य केंद्र सरकार के इशारें पर अडानी की निजी एजेंसी को लाभ पहुचाने के लिए किया जा रहा हैं। चूँकि यह स्मार्ट मीटर है इसलिए इसमें घर-घर जाकर मीटर रीडिंग करने की व्यवस्था नहीं है। इसे केन्द्रीयकृत तरीके से संचालित किया जा रहा है एवं मनमाने ढंग से पैसे की उगाही की जा रही है। सरकार अडानी की इस एजेंसी को जनता की गाढ़ी कमाई लुटने की खुली छुट दे रखी हैं।उर्जा विभाग के प्रधान आई० एस० अधिकारी संजीव हंस को स्मार्ट मीटर कम्पनी के द्वारा 3.5 करोड (तीन करोड पचास लाख) की मर्सिडी एवैच कार गिफ्ट में देती है जो सर्व विदित है। सरकार की खुद की जांच एजेंसी ई० डी० द्वारा जांच के क्रम में करोडों रूपयें की अवैध सम्पत्ति मिलने के बावजूद संबंधित अधिकारी का आज की तिथि तक निलंबन/बर्खास्तगी नही होना घोर आश्चर्य और जांच का विषय है। यह सब खेल सरकार की पूर्ण जानकारी और संरक्षण में खेली जा रही हैं। यह कृत्य सुशासन की सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के दावों की कलई खोलने के लिए पर्याप्त है। इस विशाल एकदिवसीय धरना कार्यक्रम में भोजपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक राम, बतौर प्रदेश कांग्रेस से नियुक्त जिला पर्यवेक्षक ललन यादव, शिव कुमार सिंह, सत्यप्रकाश राय, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, अशोक यादव, डॉ श्रीधर तिवारी, नागेंद्र मिश्र, बिरेन्द्र मिश्र,उपेन्द्रे सिंह मुखिया, प्रेम प्रकाश पांडेय, संतोष पांडेय, डॉ श्रीधर तिवारी, जितेंद्र शर्मा, बिजेन्द्र यादव, मालती पांडेय, श्रीकांत बाबा, राकेश त्रिपाठी, पन्नग त्रिपाठी, अब्दुल सलाम कुरैसी, मनोज कुमार अंजनी, लाल शरण सिंह, तीर्थनाथ दुबे, सत्यनारायण लाल, अरबिंद सिंह, डॉ शशि कुमार सिंह चिरंजन सिंह, शिव शंकर चौबे, लाल मोहन सिंह, मदन मोहन, रबी राम, लुटावन राम चौरसिया, जमील खां, आनंद तिवारी, बैक्टेश पासवान, नंदजी राम, भरत राम, ललन सिंह कुशवाहा, कुंती देवी, फुलवन्ति देवी, चिंता देवी, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, विश्वनाथ पासवान, कौशल पाशवान, मीना देवी, नीरज कुमार, ब्यास मुनि पासवान, सहित सैकड़ों कांग्रेसी पार्टी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *