सुबोध, ब्यूरो किशनगंज
किशनगंज। चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा गुरूवार को एक तिहाई उपासना विधिवत् पूर्ण हुई। इस दौरान छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना की की। जिले के कुल 380 घाटों पर आयोजित है छठ पूजा उत्सव।दोपहर ढाई बजे के बाद से ही घाटों पर छठव्रतियों का पहुंचना शुरू हो गया था। अपने -अपने निर्धारित घाट पर पहुंच कर दौरे से सूप निकाली गयी और घाट पर पवित्रता के साथ रखी गयी। दीप जलाकर, धुप -अगरबत्ती जलाई गई।इस दौरान धुप -अगरबत्ती के फैली सुगंध घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी छठी माई की आस्था में डुबते देखी गई।सभी श्रद्धालु एवं छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य की कर जोड़कर उपासना में लीन हो गए।छठ पूजा के लिए किए गए कुल 36 घंटे की निर्जला उपवास में से 24 घंटे विधि-विधान से बीत चुके हैं। शुक्रवार प्रातः काल उदीप्तमान सूर्य की उपासना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास संपन्न हो जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त आदेश के आलोक में जिले के सभी 380 छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिसमें प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस जवान में महिला व पुरुष शामिल दीखें ।गत रात्रि में डीएम एवं एसपी संयुक्त रूप से दल -बल के साथ जिले सभी प्रमुख एवं संवेदनशील छठ घाटों पर सुरक्षा इंतजाम की धरातल पर तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
इस साल छठ पूजा पर कुछ खास लेकिन दुख:द पल को विहिप एवं बजरंग दल के द्वारा कई प्रमुख छठ घाटों पर साझा किया गया जिसमें बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि की तस्वीर लगायी गयी। वही विहिप जिला मंत्री संजय सिंह ने बताया कि शारदा सिन्हा द्वारा गायी गई छठ गीत से लोग अत्यधिक भावभिवोर हो जाते हैं इसलिए संगठन द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी तस्वीर लगाई गई है।