वनराज
Yogesh suryawanshi 05 अक्टूबर, गुरुवार
सिवनी/कुरई : पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रूखड़ परिक्षेत्र के बाबनथड़ी,पिंडरई भुट्टे वन ग्राम पिछले सप्ताह एक 20 वर्षीय युवक पर बाघ हमला में मौत हुई थी।
04 अक्टूबर को राहगीरों ने जंगल से बाघ को सड़क पार कर ग्राम की जा रहे बाघ का वीडियो बनाया,जिससे ग्रामीणों ओर राहगीरों में भय का वातावरण बना हुआ है।
इनका कहना है कि – बाघ जंगल से ग्राम के दूर से जा रहा था जिसके पग मार्क देखने को मिले जो कि फिर से जंगल में चला गया हमारे द्वारा ग्राम के आस पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और अभी भी ग्राम में हाथियों से लगातार निगरानी रखी जा रही है। बाघ को देख कर ये अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वहीं बाघ है। चलते हुए बाघ का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता -रूखड़ वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभ बरौनियां।