धनबाद ब्यूरो

गोविंदपुर-(धनबाद) : राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को कहा कि झारखंड में पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित किया जाएगा। धनबाद के मैथन एवं तोपचांची झील को और विकसित किया जाएगा। उन्होंने कौवाबांध जीटी रोड स्थित पार्कलैंड रिसोर्ट का निरीक्षण किया । रिसोर्ट के संचालक रंजीत यादव एवं संतोष यादव ने उनका स्वागत किया। श्री यादव ने कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में पार्क लेन रिसोर्ट भी अपनी भूमिका अदा करेगा। श्री यादव ने मंत्री से मांग की कि पारसनाथ और मैथन को पूर्ण पर्यटक स्थल बनाने से जीटी रोड में अवस्थित सभी रिसोर्ट का विकास होगा और इससे सरकार को राजस्व मिलेगा। झामुमो नेता मन्नू आलम ने गोविंदपुर के रेजली बांध का जीर्णोद्धार कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की। मंत्री ने दोनों मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे स्टेडियम का निर्माण करेगी और पंचायत स्तर पर सिद्धू कानू क्लब स्थापित किए जाएंगे। मंत्री हसन ने कहा कि झारखंड के हर जिले में खेल अधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है । कला संस्कृति एवं युवा मामले में भी पुरानी योजनाओं के अलावा नए वित्त वर्ष में नई योजनाएं ली जाएगी। विधायक बनने के पूर्व ही मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मंत्री बनाकर हाजी हुसैन साहब का सम्मान किया है । हाजी साहब ने 35 वर्षों तक शिबू सोरेन के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम किया था। उनके हर आदेश का अनुपालन करते थे। मंत्री ने कहा कि उनके मंत्री बनने से मधुपुर क्षेत्र की जनता गदगद है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वे भारी मतों से जीतेगे। इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी, अधिवक्ता जावेद खान, मजहर आलम, तस्लीम अंसारी, रियाज खान, अताउल अंसारी, मोइद अंसारी, रत्नेश कुमार, इलियास खान, अनुपम जायसवाल, सुजीत कुमार, राणा पटनायक आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *