सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा की पत्नी फिरोज तिग्गा को मिला चेक दिया
रांची ब्यूरो
रांची । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सरना धर्म गुरु बंधन तिग्गा के बेहतर इलाज के लिए उनकी पत्नी श्रीमती फिरोज तिग्गा को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया। श्री बंधन तिग्गा का भेल्लोर में इलाज चल रहा है । मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की ।
इस मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, मुड़मा, मांडर, रांची के राजेश खलखो, श्रीमती कमले किस्पोट्टा, श्रीमती सुशीला उरांव और शिवराम उरांव मौजूद थे ।सभी लोगों ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।