धनबाद ब्यूरो
महुदा-(धनबाद) : धनबाद – बोकारो मुख्य मार्ग के तेलमच्चो के समीप बुधवार को मालवाहक पिकअप वैन और मालवाहक 407 वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में दोनों वाहन के चालक जख्मी। साथ ही घटना के बाद मालवाहक 407 वाहन पलट गया। वंही मालवाहक पिकअप वैन आगे से पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची महुदा पुलिस ने सड़क को सुचारु रूप से चालू किया। फिलहाल पुलिस दोनों वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मालवाहक पिकअप वैन धनबाद की ओर से खाली तेजगति से आ रही थी। इस दौरान चकमा खा कर वैन विपरीत दिशा से आ रही मालवाहक 407 वाहन से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर खाने के बाद दोनों वाहन पलट गया। यह तो शौभाग्य था की घटना के समय आसपास अन्य कोई वाहन या व्यक्ति नहीं था। अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।