धनबाद ब्यूरो
धनबाद: ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के नेतृत्व में जिला परिषद से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया । धनबाद डीजीएमएस कार्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान प्रदर्शन भी किया गया। रैली के माध्यम से डीजीएमएस को दि गई चेतावनी एसोसिएशन के नेताओं ने बताया कि देश में अधिकतर खदान बगैर माइनिंग सरदार, ओवरमैन और सर्वेयर के चलाया जा रहा है। जिससे काफी संख्या में युवक बेरोजगार होते जा रहे हैं। ऐसे में वे लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हैं। जिसके लिए रैली के माध्यम से डीजीएमएस को चेतावनी दी गई है। आने वाले 30 दिनों में माइनिंग सरदार, ओवरमैन, सर्वेयर जैसे रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए नहीं तो 30 दिनों के बाद ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जवाबदेही डीजीएमएस प्रबंधन की होगी।