बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। रविवार को लगातार दूसरे दिन पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बंगाल में परिवर्तन की लहर है और इसकी आहट मिलने की वजह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बौखला गई हैं। वहां भारी भीड़ को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने ठान लिया है इस बार परिवर्तन लाकर रहेंगे।   खुले मंच से पीएम मोदी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब मैं लोकसभा चुनाव के समय आपका आशीर्वाद मांगने आया था, तो यहां दीदी ने क्या क्या किया था। रैली ग्राउंड तक आने वाले सारे रास्ते बंद करवा दिए थे, टेंट हाउस से कुर्सियां तक न मिलें इसके लिए पुलिस को लगाया था।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में दीदी के लोग दीवार पर तस्वीरें बना रहे हैं। तस्वीरों में दीदी मेरे सिर पर अपना पैर मार रही हैं। मेरे सिर के साथ फुटबॉल खेल रही हैं। आप बंगाल के संस्कार और यहां की महान परंपरा का अपमान क्यों कर रही हो दीदी? ये बंगाल तो देश को दिशा देने वाला है।
असल परिवर्तन बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो सरकारी योजनाओं का पैसा गरीब तक पहुंचाए। असल परिवर्तन- बंगाल में एक ऐसी सरकार लाने के लिए जो तोलाबाजों, सिंडिकेट को जेल भेजे, भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करे। एक बार फिर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि असल परिवर्तन बंगाल में भाजपा लाकर दिखाएगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि अब दीदी का किला ढ़ह गया है। वह बौखला गई हैं और उन्हें लात मारने की बात कही जा रही है, लेकिन बंगाल के विकास को लात मारने वह नहीं देंगे। भाजपा स्कीम पर चलती है, तो तृणमूल स्कैम पर चलती है। दीदी, अब ईवीएम पर सवाल करने लगी हैं। दीदी को दिन और रात में पराजय दिखता है। इस बार जोर से छाप, कमल छाप। पीएम मोदी ने बांकुड़ा में सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

बंगाल में बनेगी डबल इंजन की सरकार
पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा। बंगाल के हर गांव में इंटनेट कनेक्शन देने वाला फाइबर बिछाया जाएगा। बहुत ही कम समय में पश्चिम बंगाल में डेढ़ करोड़ परिवार को शुद्ध जल की सुविधा से जोड़ा जाएगा। आयुष्मान योजना लागू की जाएगी. मुफ्त इलाज मिलेगा  ही। साथ ही आधुनिक हेल्थ सेंटर बनाने का काम किया जाएगा।

दीदी का खेला अब खत्म हो गया है
उन्होंने कहा, ” बंगाल ने तय कर लिया है कि अब खेला खत्म होगा और विकास आरंभ होगा। दीदी की सरकार ने पिछले 10 सालों में क्या खेला किया। यह प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मैं जितना दीदी से सवाल करता हूं। उतना गुस्सा करती हैं। अब उनको मेरा चेहरा भी पसंद नहीं है। मैं मास्क लगा कर आता है. लोकतंत्र में चेहरा नहीं, जनता के लिए किया गया काम तराजू पर कसा जाता है। ”
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बंगाल के लोगों ने ठान लिया है यहां भाजपा की सरकार बनाएंगे और बंगाल को सोनार बांग्ला बनाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *