हर हाल में निकालेंगे जुलूस : भाजपा सांसद जयंत सिन्हा
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में रामनवमी महापर्व को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि आमने-सामने हो गए हैं । हजारीबाग निवासियों के लिए रामनवमी पर्व का विशेष महत्व है । राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर सामूहिक जुलूस के आयोजन पर पाबंदी लगा रखी है । सरकार ने स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया है कि कोई भी जुलूस कोविड-19 के कारण नहीं निकाला जाना है ।
दूसरी तरफ हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार के इस आदेश के बावजूद वे जुलूस निकालेंगे । उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हर हाल में रामनवमी जुलूस निकालेंगे और जुलूस के दौरान नियम का पालन भी करेंगे क्योंकि यह यहां का महत्वपूर्ण त्योहार है । हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार आदेश दे या ना दे जुलूस हर हाल में निकाला जायेगा. क्योंकि हजारीबाग की रामनवमी लोगों के लिए एक बड़ा आस्था का केंद्र भी है ।
रामनवमी की तैयारी एक माह पहले से शुरू हो जाती है और रामनवमी को लेकर होली के बाद और रामनवमी के पहले पड़ने वाले हर मंगलवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा भी है । इसी परंपरा का निर्वाहन करने के लिए बीते मंगलवार को भी लोग तैयार थे. लेकिन प्रशासन ने इजाजत नहीं दी, जिसके बाद प्रशासन और आम लोग भी आमने सामने नजर आए ।