मनीष कुमार
मुंगेर : उत्पाद विभाग एवं मुंगेर पुलिस के वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर रामनवमी और चैती छठ को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया, जहां जिला मुंगेर में शराब बरामदगी के मामले में उत्पाद विभाग को दो जगह सफलता मिली । अहले सुबह उत्पाद विभाग द्वारा धरहरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक कार से 33 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद करने के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ रामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी ग्राम में छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग की टीम 336 लीटर देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया है , जिसमें 300 लीटर देसी शराब एवं 36 लीटर विदेशी शराब की बोतलें मिली है।
वही महुआ चुलाई शराब बरामदगी मामले में लाल दरवाजा निवासी एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तो दूसरी तरफ रामनगर थाना क्षेत्र के इटहरी ग्राम में हुए छापेमारी में किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं बताई गई है तथा मामले को दर्ज कर अग्रसर कार्रवाई एवं जानकारी जुटाने में उत्पाद विभाग टीम जुटी हुई है