सीमेंट सप्लाई करने के नाम पर ठगी का निरंजन यादव ने लगाया आरोप 

धनबाद ब्यूरो

कुमारधुबी-(धनबाद) : गाड़ीखाना बड़डंगाल निवासी अवध बिहारी प्रसाद उर्फ बबुआ पर मुगमा भालुकसुंदा निवासी निरंजन यादव ने 40 हजार रूपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में यादव ने कुमारधुबी ओपी में लिखित शिकायत दी है। कहा कि कई माह पूर्व मैं पक्का मकान बनवा रहा था। इसी दौरान बबुआ आया और कहा कि वह सीमेंट सप्लायर है। 40 हजार रूपये एडवांस लिया। लेकिन सीमेंट नहीं दिया। रूपये लौटाने की बात पर टाल मटोल करने लगा। 18 हजार रूपये का चेक दिया, जो बाउंस कर गया। कोर्ट नोटिस भेजा तो उसने केस नहीं करने का आग्रह किया। सोमवार के शाम रूपये लौटाने की बात पर गाड़ीखाना फुटबाल मैदान गया। जहां वह तीन लोगों के साथ शराब पी रहा था। बबुआ ने रूपये तो लौटाये नहीं उल्टा मारपीट कर जेब में रखे रूपये निकाल लिये। सोने की अंगूठी और गले का चेन भी छीन लिया। यादव ने कहा कि बबुआ ने और कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। कुमारधुबी ओपी प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

पूर्वी टुंडी क्षेत्र में पीएम आवास मिलने के नाम पर ठगी का शिकार बन गए

रंजीत

पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के भोजपुर गांव निवासी फटीक मंडल, पीएम आवास मिलने के नाम पर ठगी का शिकार बन गए। उन्होंने दो किस्तों में अपने खाते से लगभग 16000 रुपए का भारी रकम बताएं गए एक फर्जी अकाउंट नंबर में भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फटिक मंडल के पुत्र संजय मंडल को किसी फोन के माध्यम से बताया गया कि आपके पिता के नाम में पीएम आवास आया हुआ है। इसके लिए पहले उन्हें कुछ रकम जमा करने को कहा गया। तब जाकर उन्होंने दिए गए अकाउंट नंबर पर ऑनलाइन पैसे को दो किस्तों में भेज दिया। इसके बाद उक्त फर्जी नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। वही इतने पैसे ठग जाने के बाद पिता पुत्र काफी परेशान है। उन्होंने इस संबंध में आसपास के लोगों को जानकारी दी। लोगों ने बताया इस प्रकार की फर्जी नंबरों पर किसी प्रकार का पैसा ना भेजें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *