बिजली आई पर इन्टरनेट और टीवी देर शाम तक नहीं हुआ चालू
बिहार ब्यूरो
पटना सिटी : पटना सिटी अनुमंडल के खजूरबन्ना मोहल्ले के डॉ. नारायण प्रसाद लेन में मा पे फोन के समीप आज सुबह बिजली के खंबे में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई और करीब 800 घरों की बत्ती शाम 4:00 बजे तक गुल रही । आग इतनी तेज थी कि बिजली के तार के साथ-साथ आसपास लगे इंटरनेट के कई कंपनियों के बॉक्स, जिओ के बाक्स, केबल टीवी चैनल के तार जलकर गिर गए । घरों की न सिर्फ बिजली गई बल्कि दिनभर पानी के मोटर बंद रहे और घरों में टीवी और इंटरनेट नेटवर्क तक ठप रहा । शाम तक बिजली की लाइन तो चालू हो गई लेकिन सभी इंटरनेट कनेक्शन वालों की लाईन शाम तक ठीक नहीं हुई । बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग को पूरी तरह बुझाया गया ।
समाजसेवी उमा शंकर प्रसाद ने कहा कि वर्षों पुराना बिजली के खम्भों पर तार लगा है जिससे जबतक बदला नहीं जायेगा घटनाएँ होती रहेंगी । वार्ड 51 के पार्षद बिनोद कुमार ने कहा कि सभी व्यवस्था जल्द ही सामान्य कर दी जाएगी ।
जानकारी के अनुसार सुबह ही खम्भे से बिजली की चिंगारी निकलनी शुरू हुई और जब तक लोग संभलते और अपनी बिजली काटते तबतक खम्भे पर आग लग गई और धू-धू कर तारें जलने लगी । शार्ट सर्किट की आग से कई घरों में फ्रिज खराब हो गया, कही टीवी जल गया तो किसी का लैपटाप खराब हो गया । कई घरों में इंटरनेट से जुड़े सारी व्यवस्था शाम तक चालू नहीं हो पाई है । इंटरनेट के सभी मेन केबल जल गए हैं जिससे सैकड़ों लोग परेशान हैं ।