सुबोध,

किशनगंज18 मार्च।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार एसडीएम लतीफुर रहमान के द्वारा जिला में नगर परिषद क्षेत्र मे विद्युत पोल लगाने संबंधी समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में एडीएम के द्वारा सभी अभियंता को निदेशित किया गया कि किशनगंज जिला अंतर्गत जितने भी सड़कों पर बिजली के खम्भे हैं सभी सड़क के किनारे में ही लगाया जाए ताकि आम जनों को आवागमन में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। एडीएम के द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा हो तो अविलंब उच्च अधिकारी को इसकी सूचना दी जाए ताकि उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके।
उन्होने बतया कि आमजनो कि सुरक्षा के साथ साथ अति आवशायक सेवा जिला प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी है। यदि विकास सम्बन्धी कार्यो मे बाधा उत्पन्न की जाति है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
बैठक में एसडीएम के साथ कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रवीण कुमार, किशनगंज, अध्यक्ष नगर परिषद इंन्द्रदेव पासवान एवम् अन्य पदाधिकारीगण/कर्मी उपस्थित थे।
====================
*#kishanganj_Ready_To_Vote*
#SVEEP_kishanganj
#Door_to_Door_Campain
#Booth #Low_VTR
#No_Voter_To_Be_Left_ Behind
#Dial_1950
#CEO_Bihar
#ECI
#Lok Sabha_Elections_2024
*मेरा वोट,मेरा अधिकार*
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *