धनबाद ब्यूरो
धनबाद : धनबाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारतीय लोक कल्याण संस्थान, धनबाद के कलाकारों द्वारा लोगों को घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, बारंबार अपने हाथों को धोना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना जांच कराने तथा कोविड प्रतिरोधी टीका लगवाने के लिए जागरूक किया गया। भारतीय लोक कल्याण संस्थान के कलाकारों ने बैंक मोड़ तथा हिरापुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया।