नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना ।  क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के मार्गदर्शन में भर्ती कार्यालय दानापुर के द्वारा न्यू के एल पी रिक्रूटमेंट रैली मैदान में बिहार के 07 जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर सेना बहाली का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय दानापुर के अंतर्गत झारखंड और बिहार राज्यों में इस भर्ती वर्ष की यह चौथी भर्ती रैली है। आज सेना बहाली के सातवें दिन अग्निवीर (कलर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल) श्रेणी के तहत बिहार के 07 ज़िलों पटना, बक्सर, भोजपुर, सीवान, सारण, गोपालगंज एवं वैशाली के लगभग 750 अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इन युवाओं के द्वारा भर्ती रैली के दौरान Physical Fitness Tests में किये गए प्रदर्शन से , इनका सेना में शामिल होकर देश सेवा का जुनून और जज्वा साफ तौर से नजर आया है।

आज तक चली इस पूरी प्रक्रिया के संचालन के दौरान जिला प्रशासन, जिला पुलिस प्रशासन, नगर निगम दानापुर एवं स्थानीय एजेंसियों की तरफ से लगातार भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते सेना बहाली को संचालित एवं व्यवस्थित करने में काफी मदद मिल रही है। रैली स्थल पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच सेना की टीम दिन – रात रैली स्थल पर काम कर रही है।

कल दिनांक 30 नवंबर 23 को अग्निवीर ट्रेडसमैन (8वी और दसवीं पास) श्रेणी के तहत भर्ती कार्यालय दानापुर के अंतर्गत आने वाले सभी 07 जिलों के अभ्यर्थी दानापुर भर्ती रैली में शामिल होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *