गया ब्यूरो
गया: जिले में शराब धंधेबाजों के खिलाफ पहली बार ड्रोन कैमरा से छापेमारी कर देशी शराब बनाने के लिए छिपाकर रखे गए कई लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया।बिहार में शराबबंदी कानून लागू है ऐसे में शराब माफियाओं पर कार्यवाई करने के लिए उत्पाद विभाग और जिला प्रसाशन एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इसी क्रम में गया के मानपुर के गोपालपुर महादलित टोले के किनारे नदी व आहर के किनारे ड्रम में छिपा कर रखे गए सैकड़ो लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया।शराब बनाने वाले माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पहली बार ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है।ग्रामीण नदी व आहर के इलाकों में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ठिकानों की तलाश में ड्रोन कैमरे से शुरू कर दिया है।
उत्पाद विभाग के सदर क्षेत्र के इंस्पेक्टर ने बताया की मुफस्सिल थाना पुलिस और उत्पाद विभाग के संयुक्त कार्यवाई की गई है। इन इलाकों में शराब के खिलाफ अभियान चलाना काफी मुश्किल होता है चूंकि शराब माफियाओं के द्वारा नए नए तरीके अपनाए जा रहे है कभी नदी के किनारे तो वंही आहर व कच्ची रास्तों के किनारे जावा महुआ को शराब बनाने के सड़ा रहे है। इन इलाकों में ड्रोन से पहले उसकी वीडियो और फिर लोकेशन के मिल जाने के बाद छापेमारी करने में काफी आसानी हो गई है वंही इसके लिए गया जिले को 2 ड्रोन मिला है वंही ड्रोन को ऑपरेट करने के लिए पटना से ड्रोन एक्सपर्ट की टीम का सहयोग लिया जा रहा है।