बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता ने समाहरणालय स्थित सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मुख्य समारोह स्थल गोल्फ ग्राउंड में चल रही अंतिम तैयारियां की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता ने नगर निगम को सभी चौक चौराहों की सफाई एवं सभी प्रतिमाओ को साफ कर माल्यार्पण करने का निर्देश दिया। साथ ही बीसीसीएल, टाटा स्टील जामाडोबा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी इस राष्ट्रीय पर्व में जगह जगह विद्धुत साज सज्जा, साफ सफाई आदि में सहभागिता की बात कही। बैठक के उपरांत अपर समाहर्ता ने मुख्य समारोह स्थल गोल्फ ग्राउंड में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने गोल्फ ग्राउंड की साफ सफाई, सौंदर्यीकरण, साज सज्जा, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, झांकी, मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी, पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था, झंडा/झंडोतोलन की तैयारी, अल्पाहार में गुणवत्ता का ध्यान देने आदि को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गोल्फ ग्राउंड में अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।