पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने हेतु एयरपोर्ट निदेशक के साथ उद्यमियों एवं व्यवसायियों की बैठक 

स्वागत करते चैम्बर अध्यक्ष पी के अग्रवाल

विजय शंकर 

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज द्वारा पटना एयरपोर्ट के निदेशक बी0 सी0 एच0 नेगी एवं पटना एयरपोर्ट के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न एयरलाइनस के सेवा प्रदाता यथा – इंडिगो, गोफस्ट, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एवं विस्तारा एयरलाइन के स्टेषन मैनेजर के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने एयरपोर्ट से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया । साथ ही एयरपोर्ट निदेशक ने भी एयरपोर्ट पर हो रहे विकास की अद्यतन स्थिति से व्यवसायियों को अवगत कराया ।

चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह तीसरा अवसर है, जब नेगी साहब अपनी पूरी टीम के साथ आज हमारे बीच पधारे हैं, इससे स्पष्ट होता है कि राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों को उनके सुझावों एवं समस्याओं को जानने एवं उसके निदान के प्रति काफी सक्रिय हैं । उन्होंने आगे बताया कि देश के सभी एयरपोर्ट की भांति पटना में भी यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है जो देश के विकास का एक अच्छा संकेत है और यह भी सत्य है कि अन्य लोगों के तुलना में उद्यमियों एवं व्यवसायियों को व्यापार के सिलसिले में अधिक यात्रा करने की आवश्यकता होती है अतः उन्होंने एयरपोर्ट निदेशक से अनुरोध किया कि एयर यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाना चाहिए ।

अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से एयरपोर्ट के निदेशक को एक ज्ञापन समर्पित किया गया है जिसके प्रमुख बिन्दु निम्न हैं  :-

  • उड़ान योजना के तहत मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, समस्तीपुर, गया, आरा, मोतीहारी के एयरपोर्ट का समुचित विकास कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया किया जाना चाहिए ।
  • गया एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान की अधिकधिक सेवायें प्रारम्भ की जानी चाहिए ।
  • बिहार के काफी लोगों विदेशों में काम करते हैं साथ ही काफी संख्या में व्यवसाय के सिलसिले में भी लोगों का विदेश आना-जाना रहता है । अतः उनकी सुविधा के लिए पटना से सीधी विमान सेवा का प्रारम्भ किया जाना चाहिए, विशेष कर खाड़ी के देशों से जिससे कि मुम्बई, दिल्ली एवं कोलकता एयरपोर्ट का भार कम हो सके । पटना से काठमाण्डू की सीधी सेवा अतिशीघ्र प्रारम्भ किया जाना चाहिए ।
  • पटना से उत्तर-पूर्व के शहरों यथा – गौहाटी, बागडोगरा के लिए पटना से सीधी विमान सेवा प्रारम्भ किया जाना चाहिए जिससे कि उन स्थानों पर व्यवसाय के सिलसिले में एवं छुट्टियॉं मनाने हेतु जाने वाले लोगों को सुविधा हो । पटना से जयपुर वर्तमान में मात्र एक फलाइट है वह भी भाया दिल्ली होने के कारण लोगों को काफी समय बर्बाद हो जाता है अतः पटना से जयपुर सीधी उड़ान की सेवा प्रारम्भ किया जाना चाहिए क्योंकि पटना से काफी संख्या में लोग व्यवसाय के साथ-साथ राजस्थान के पर्यटन स्थलों के भ्रमण हेतु आते-जाते रहते हैं । पटना से पूणे की विमान सेवा को पुनः प्रारम्भ किया जाना चाहिए तथा पटना से सुरत की सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ किया जाना चाहिए क्योंकि टेक्सटाइल के व्यवसाय हेतु काफी संख्या व्यवसायियों का आना-जाना रहता है ।

 

  • सुरक्षा जॉंच में प्रत्येक ट्रे के लिए दो टोकन का प्रावधान किया जाना चाहिए जिससे कि एक टोकन ट्रे में हो और दूसरा टोकन यात्री के पास, इससे यात्रियों को अपने सामानों की पहचानने में सहुलियत होगा ।
  • दिव्यांग लोगों की सुविधा हेतु प्रवेष द्वारा पर हैड्रोलिक प्लैटफौर्म की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए  ।
  • दिल्ली एवं मुम्बई की भांति पटना में भी सभी मौसम में लैंडिंग की सुविधा की व्यवस्था की जानी चाहिए ।
  • यात्रियों के वस्तुओं के भार की जॉंच हेतु स्थापित वजन माप उपकरणों की नियमित जॉंच की जानी चाहिए जिससे कि सही भार का आकलन हो सके ।
  • भीड़भाड़ वाले समय में पीकअप एवं ड्रौप के लिए पूर्व से निर्धारित समय सीमा को बढ़ाया जाना चाहिए ।
  • सुरक्षा जॉंच हेतु स्कैनर एवं काउन्टर की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए ।
  • एयरपोर्ट पर ब्राण्डेड एवं ननब्रांडेड खान-पान की सामग्रियों की कीमत बाजार दर से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • चेक इन टाइम को कम किया जाना चाहिए । इससे एक तो यात्रियों को सुविधा होगी दूसरा एयरपोर्ट पर भीड़ भी कम होगी ।

इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक श्री बी० सी० एच० नेगी ने चैम्बर में उन्हें आमंत्रित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पटना में नया टर्मिनल बन जाने के बाद काफी सारी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा । उन्होंने पटना से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान के संबंध में बताया कि भूमि की कमी लेकिन गया और दरभंगा में समुचित भूमि उपलब्ध है इसलिए वहॉं से अर्न्राष्ट्रीय उड़ान की सेवा प्रारम्भ किया जा सकता है । काठामांडू और भूटान की सेवा पटना से संभव नहीं है नया हवाई अड्डा बनने के बाद ही हो पाएगा । पटना से बागडोगर की सेवा पुनः बहाल करने पर विचार किया जा रहा है । दिव्यांग एवं असमर्थ लोगों को सीधे विमान में ले जाने की सुविध बहुत जल्द प्रारम्भ किया जाएगा । कोविड के कारण सुरक्षा जॉंच में जो टोकन देने का प्रावधान था उसे बन्द कर दिया गया अब उसे पुनः षुरू किया जाएगा । प्रथम तल पर लॉज को बन्द किये जाने के शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसे अब 24 घंट खुला रखने का निर्णया लिया गया है । बैंग्लोर एवं पूणे की सीधी सेवा में विमान की कम संख्या की शिकायत पर उन्होंने कहा कि वर्क फ्रौम होम एवं ऑन लाइन पढ़ाई के कारण इसकी संख्या हो गयी है ऑफ लाइन होने पर पुनः इस सेवा को पहले की तरह कर दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि चैम्बर की ओर से मैट्रो स्टेशन का एक कनेक्टिविट पटना एयरपोर्ट पर दिए जाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया जाना चाहिए 

इस अवसर पर पटना एयरपोर्ट के संयुक्त महाप्रबंधक ए0 के0 पाठक एवं अरविन्द पासवान, उप महाप्रबंधक संतोष कुमार एवं ओम प्रकाश, सहायक कमांडेट श्री प्रवेश पाण्डेय, इडिगो एयरलाइन के स्टेशन मैनेजर श्री कुरैसी हसन, स्पाइसजेट के सैयद जेड हसन, एयर इंडिया के अमर सहाय के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल के अतिरिक्त उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर, एवं मुकेश कुमार जैन, महामंत्री अमित मुखर्जी, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल तथा वरीय सदस्य ए0 के0 पी0 सिन्हा, पशुपति नाथ पाण्डेय, सच्चिदानन्द, अनिल पचीसिया,सावल राम ड्रोलिया, राजेश मखारिया, उत्पल सेन, अजय गुप्ता, विवेक साह, आशीष शंकर, रामाशंकर प्रसाद, शशि मोहन के साथ-साथ काफी संख्या में उद्यमियों एवं व्यवसायियों ने भाग लिया ।

धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के महामंत्री अमित मुखर्जी ने किया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *