धनबाद ब्यूरो
महूदा-(धनबाद), : अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा गुरूवार को भूरंगिया बस्ती में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद नेपाल रवानी का 31वां शहादत दिवस मनाया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धाँजली दी गई। सभा में उपस्थित अखिल भारतवार्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला संयोजक शंकर रवानी ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद नेपाल रवानी का शहादत बेकार नहीं जायेगा। उनके अधूरे कार्यों को पुरा कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। शहीद नेपाल रवानी झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद के जिलाध्यक्ष थे, उनके द्वारा माफिया के विरोध में धनबाद में आंदोलन चलाया था। और लोगों को न्याय दिलाया था। श्री रवानी ने झामुमों सरकार से मांग किया कि शहीद नेपाल रवानी को शहीद का दर्जा देकर, विधानसभा मे उनका चित्र लगाया जाए। ताकि शहीद नेपाल रवानी का नाम हमेशा अमर रहेगा। इसके अलावे निचे देवघरा में भी श्रद्घांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे मुखिया परमेश्वर रवानी, सांसद प्रतिनिधि हिमांशु शेखर रवानी, जीतन रवानी, बिरजू रवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप रवानी किशोर रवानी, गणेश रवानी, रंगलाल रवानी, बिनोद रवानी, डॉ. धनंजय रवानी, रामचंद्र रवानी, भूषण रवानी, सुफल रवानी, संतोष रवानी, गिरीश रवानी, महेश्वर रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।