कोविड से दिवंगत मरीजों के परिजनों के साथ खड़ी है कांग्रेस: भक्त चरण दास
विजय शंकर
पटना.: बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कोविड से मृत आत्माओं की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
प्रार्थना सभा को विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने धर्मग्रंथों के पंक्तियों से मृत आत्माओं के शांति का आह्वान किया। इस दौरान सनातन, सिख, इस्लाम , ईसाई धर्म के धर्मगुरु उपस्थित रहें।
प्रार्थना सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि कोविड से मृत आत्माओं के परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों के सम्मान की विचारधारा को लेकर चलती है। कांग्रेस ने सदैव सभी धर्मों और भारतीयता की रक्षा के लिए काम किया है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में सबने अपने किसी न किसी परिचित को खोया है। कांग्रेस पार्टी सेवाभाव से कोविड पीड़ितों के साथ लगातार कोरोनाकाल में कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और सभी को टीकाकरण जल्द कराने की सरकार को पहल करनी चाहिए। कोविड से मृत आत्माओं के अलावे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल, राजीव सातव, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, अंतरराष्ट्रीय एथलीट मिल्खा सिंह सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियों को हमने इस कोविड महामारी के कारण खोया है, सभी को सर्वधर्म प्रार्थना सभा में दो मिनट का मौन अर्पित किया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने श्रद्धांजलि के पश्चात कहा कि कांग्रेस मृत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है और हमारे एक एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ खड़े हैं। कांग्रेस ने इस आपदा से अनाथ हुए बच्चों को गोद लेने की पहले ही घोषणा की है।
प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि इस त्रासदी में मृत आत्माओं की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन कांग्रेस परिवार उनके दुःखों को बांटने का काम लगातार करेगी।
कार्यकारी अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह ने मंच संचालन किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास, सचिव प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रेम चंद मिश्र, , विधायक प्रतिमा कुमारी दास, छत्रपति यादव, मुरारी गौतम, आनंद शंकर सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, प्रवीण सिंह कुशवाहा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, असित नाथ तिवारी, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, लालबाबू लाल, बंटी चौधरी, प्रवक्ता जया मिश्र, आसित नाथ तिवारी, अर्जुन मंडल नागेंद्र कुमार विकल, , युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, संजीव कर्मवीर, शशि रंजन, कैसर अली खान, मृणाल अनामय, मंजीत आनन्द साहू, अखिलेश्वर सिंह, अरविन्द लाल रजक, सिसिल साह, सुनील कुमार सिंह, सौरभ सिन्हा, विनोद कुमार पाठक, कुंदन गुप्ता, शशि कांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, मो0 शहनवाज, राजीव सिन्हा, अनोखा देवी, सुधा मिश्रा, रीता सिंह, रेणु सिंह, अजय यादव, प्रदुम्न यादच, सूर्यमणि सिंह, मृगेन्द्र सिंह, अमित कुमार, अविनाश कुमार, समेत सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।