सुबोध,
किशनगंज 01 अक्टूबर । किशनगंज में आसन्न नगर परिषद चुनाव का मतदान पहले चरण में 10 अक्टुबर को मतदान होगी ।कहा के नगर परिषद चुनाव मैदान में कुल 34 वार्ड के वार्ड पार्षद प्रत्याशी सहित मुख्य वार्ड पार्षद के एक सीट के लिए कुल 19 मुख्य पार्षद प्रत्यासी एवं उप मुख्यषार्षद एक सीट के चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी प्रत्याशी अपने पहचान एवं मतदाताओं के लिए लोक लुभावन वादें के साथ चुनाव मैदान में ताकत झोंक चुके हैं और संपर्क अभियान में जीत के दावें करते भी नही थकते हैं ।इन्ही 19 मुख्य पार्षद प्रत्याशी में से एक प्रत्याशी बिरू लाल वोसाक तांती बस्ती में पत्रकारों से मुखातिब हुआ और कहा कि जिले में पहली बार नगर परिषद के मुख्य पार्षद नगर के सभी आम जनता के द्वारा चुनी जाएगी ।यह अच्छी बात है क्योंकि जनता अपने पसंद के मुख्य पार्षद और उप मुख्यषार्षद का चयन करेगें। यदि मुझे जनता मुख्य पार्षद के लिए चुनकर परिषद भेजते हैं तो जनता के हित में भ्रष्टचार मुक्त नगर परिषद के कार्य देना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही दर्जनों लोक लुभावन वादें पूरा करने का भी दावा किया। उन्होंने कहा कि जो काम की कल्पना भी किसी नही किया मैं वैसा काम करवा दूगां ताकि जनता को यह कहना पड़ेगा कि वाह नेताजी ।
मुख्य पार्षद प्रत्याशी बोसाक ने नगर की जनता से अपने बारे में बताया कि मेरी पहचान मेरे पिता थे, क्योंकि उनके नाम भया लाल बोसाक व्वसायी के नाम से पुरे जिले में प्रचलित हैं।क्योंकि कुछ ऐसे समान जो किसी के पास नही मिलेगी मगर मेरे परचून की दुकान पर आज भी उपलब्ध हो जाऐगी। मैंने उनसे विरासत में मिली कारोवार को आज भी जिन्दा रखा हूं।
कुल मिलाकर सभी प्रत्याशी अपने -अपने तरीके से ताकत झोंक चुके हैं लेकिन फैसला तो जनता को ही करना है कि जीत का सेहरा वह किसे पहनाऐंगें।
