अंबेडकर नेशनल कांग्रेस ने केंद्रीय कार्य संचालन समिति का किया गठन
विजय शंकर
पटना । अंबेडकर नेशनल कांग्रेस देश और प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक लघु उद्योगों का जाल बिछाएगा और उन उद्योगों में जूता से लेकर टोपी तक निर्माण करेगी ताकि देश का युवा वर्ग बेरोजगार नहीं रहे और युवा खुशहाल हो सके । यह बातें अंबेडकर नेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हसन मंजूर हाशमी और प्रदेश अध्यक्ष हसन फैजी हाशमी ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कही । अंबेडकर नेशनल कांग्रेस की ओर से पार्टी के केंद्रीय कार्य संचालन समिति का गठन किया गया और बिहार समेत अन्य प्रदेशों के लिए भी पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हैदराबाद के नवाब अलहाज काजमी की मृत्यु के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हसन मंजूर हाशमी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर को जो सम्मान भारत में मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया । उनके अधूरे सपने को साकार करना है । उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में भागीदारी निभाती है । हाल में हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में भी उनकी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों को टिकट दिया था जिसमें से एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था जबकि दो उम्मीदवारों ने अपना किस्मत आजमाया । उन्होंने कहा कि देश में महात्मा गांधी को जितना सम्मान मिला है, उसकी अपेक्षा बाबा अंबेडकर को बहुत कम सम्मान मिला जबकि भीमराव अंबेडकर के योगदान को किसी भी रूप में कम नहीं आंका जा सकता ।
प्रदेश अध्यक्ष और अधिवक्ता हसन फैजी हाशमी ने कहा कि आज आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है और इस मौके पर अंबेडकर नेशनल कांग्रेस यह संकल्प लेता है कि बाबा भीमराव अंबेडकर के आदर्श को अपनाकर देश के सपने को साकार किया जा सकता है । इस मौके पर अधिवक्ता और प्रदेश महासचिव रामप्रीत राम मौजूद थे ।