कांग्रेस का जय भारत महासम्पर्क अभियान आज से
अमेठी ब्यूरो
अमेठी 1 स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस ने जयभारत महासम्पर्क अभियान की विस्तृत रूपरेखा तैयार की है।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता डा अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि 19 अगस्त से 21 अगस्त तक प्रत्येक जिले में आयोजन होगा।
उंहोने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर 19 अगस्त से 21 अगस्त तक अमेठी संसदीय क्षेत्र में जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के मार्गदर्शन में 17 ब्लॉको के 130 न्याय पंचायतो में प्रत्येक न्याय पंचायत के एक ग्रामसभा में तीन दिन यानी दो रात्रि और तीन दिन प्रवास करने की जिम्मेदारी जिले के नेताओं को सौंपी गई है।जिसमे प्रभात फेरी,जनसम्पर्क, विभिन्न मसलों पर चौपाल,चर्चा परिचर्चा,संविधान शपथ, मेरा गांव मेरा देश संवाद,गांव लाइव इत्यादि कार्यक्रम होंगे।
उंहोने बताया कि 20 अगस्त को भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती पर प्रभात फेरी,श्रमदान,संगोष्ठी व सम्पर्क के साथ साथ आगनबाडी कार्यकर्त्री,सफाईकर्मी व आशाबहू को सम्मानित करने के साथ विविध कार्यक्रमों की जिम्मेदारी नेताओं/पदाधिकारियों को दी गई है।