तारकेशवर मिश्रा
अमेठी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत 10 मार्च को होने वाली मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतगणना में लगे कार्मिकों का आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक डॉ अंकुर लाठर की उपस्थिति में रेंडमाइजेशन किया गया।
बताते चलें कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना में कुल 304 कार्मिक लगाए गए हैं जिनका आज रेंडमाइजेशन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए प्रति विधानसभा 14-14 टेबिल लगाई जाएंगी, इसके अतिरिक्त एक टेबिल रिटर्निंग ऑफिसर, एक टेबिल सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा 3 टेबिल रिजर्व रखी जाएंगी, कुल 19 टेबिल एक विधानसभा में रहेंगी। प्रति टेबिल पर 4 मतगणना कार्मिक होंगे जिनमें एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर, एक मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहेगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण 5 व 9 मार्च को दिया जाएगा। इस दौरान एनआईसी में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट फाल्गुनी सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।