बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल के बीच भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेताओं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव जोरों पर है। गुरुवार को एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आमना-सामना होने वाला है। यहां अलग क्षेत्रों में सीएम ममता और अमित शाह की जनसभा होनी है।
शाह नीमखाना में रोड शो और सभा करेंगे, जबकि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पैलान में एमपी अभिषेक बनर्जी के साथ सभा को संबोधित करेंगी।
शाह बुधवार की रात को फिर बंगाल पहुंच रहे हैं। वह अगले दिन दक्षिण 24 परगना के नीमखाना में परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। सभा और रोड शो करेंगे और दोपहर को प्रवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे, जबकि कल ही बंगाल की सीएम ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना के पैलान में सभा करेंगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार अमित शाह बुधवार रात लगभग 11.30 बजे दिल्ली से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह रात को न्यूटाउन स्थित होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह वह बीएसएफ अधिकारियों के साथ वेस्टिंन होटल में ही बैठक करेंगे।
दक्षिण 24 परगना में सभा और रोड शो करेंगे अमित शाह
18 फरवरी की सुबह अमित शाह रासबिहारी एवन्यू स्थित भारत सेवाश्रम जाएंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से गंगासगार जाएंगे। गंगासागर पहुंचने के बाद वह गंगासागर में कपिलमुनि के मंदिर में जाएंगे। इसी दिन दोपहर 12.50 बजे नामखाना पहुंचेंगे और वहां से इंदिरा मैदान में परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद वह नारायणपुर गांव जाएंगे, जहां प्रवासी परिवारों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। उसके बाद वह काकद्वीप पहुंचेंगे। काकद्वीप में श्मशान कालीमंदिर से लेकर एसबीआई मोड़ तक परिवर्तन यात्रा के रोड शो में हिस्सा लेंगे।