श्याम किशोर
गया जिला के गांधी मैदान पांच नंबर गेट के समक्ष बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की ओर से विभिन्न 20 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व जिला मंत्री मंजू कुमारी कर रही थी । धरना पर बैठे सेविका सहायिकाओं ने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने मानदेय समाप्त कर सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ₹15000 व सहायिका को ₹12000 प्रति माह वेतन भुगतान करने अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने सेवानिवृत्ति के पश्चात प्रति माह पेंशन व आर्थिक सहायता देने से लंबित मांगों को निष्पादन करने की मांग कर रहे थे।
धरना के मौके पर मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने बताया कि कि आज महिला दिवस के अवसर पर सरकार को बताना है कि महिला के नाम पर महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं जो बिल्कुल गलत है अगर आप सही बात करते तो आज हम महिला होकर रोड पर नहीं बैठते हैं 20सूत्री मांगों और हरियाणा सरकार जो
शोषण महिला पर कर रही है वह संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी और हरियाणा सरकार की घोर निंदा करती है सरकार के विरोध में धरना दिया जा रहा है। सरकार अगर हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मांग पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी सरकार को चेतावनी दिया ।
वही उपाध्यक्ष हेमंती कुमारीने भी कहा कि आगनबाडी सहायिका सेविकाओं से सरकार आंगनवाड़ी से उनके कामों के अलावा और काम भी लिया जाता है जिससे मुक्त कराने का भी मांग किया जा रहा है। उन्होंने भी कहा कि सरकार को इस धरना के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है कि हम लोगों की मांग जल्द पूरा करें अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी हम लोग जा सकते हैं। हरियाणा सरकार की सेविका और सहायिका 90 दिन से धरना पर बैठी हुई है और कुछ की गिरफ्तारी की गई है हमारे ऑल इंडिया की महामंत्री एयर सिंधु और अध्यक्ष उषा रानी की जो बहुत निंदनीय है उनके विरोध में आज हम लोग मोहन लाल खट्टर का पुतला दहन भी कर रहे हैं
धरना में संघ के ,संजू कुमारी , हेमंती देवी, सुनीता, अनिता राय सुनीता कुमारी, रेनू कुमारी संगीता कुमारी कुंदन कुमार कौशल किशोर, सुमन कुमारी व अन्य सेविका व सहायिका शामिल थी।