जम्मू ब्यूरो
जम्मू : दक्षिण कश्मीर में मंगलवार दोपहर अज्ञात बंदूकधारियों ने एक और बीजेपी नेता जावेद अहमद डार की गोली मारकर हत्या कर दी । 30 साल के जावेद को कई गोलियां लगीं थी। पिछले एक सप्ताह में दक्षिण कश्मीर में किसी भाजपा नेता की यह दूसरी हत्या है। जावेद को आतंकियों ने होमशालीबाग में उनके घर के बाहर गोली मारी । बीजेपी नेता को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया । इस हत्या से कश्मीर में भाजपा नेताओं के बीच दहशत का माहौल है । इससे पहले 10 अगस्त को, अनंतनाग शहर में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहीरा बानो की हत्या कर दी थी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा की है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कुलगाम से बुरी खबर, जावेद अहम की हत्या कर दी गई है। मैं इस आतंकी हमले की निडरता से निंदा करता हूं और जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे।
बीजेपी नेता की हत्या पर पार्टी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कुलगाम में पार्टी ने नेता की हत्या की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अहमद दार पार्टी के युवा नेता थे और कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी थे। ठाकुर ने पार्टी निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष की हत्या को बर्बर करार दिया। उन्होंने पुलिस से हत्यारों को पकड़ने और उन्हें कड़ी सजा देने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी हताश महसूस कर रहे हैं और बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं।
डार कुलगाम जिले के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे और जिले के रेडवानी गांव के सरपंच के रूप में भी कार्यरत थे। उनकी पत्नी भी इसी गांव की पंचायत की सदस्य थीं। घटना स्थल पर मौजूद नहीं होने को लेकर डार के पीएसओ को निलंबित कर दिया गया।