बिजली दर वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ भाकपा का प्रतिनिधिमंडल बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग से मिल सौंपा ज्ञापन
आमजन के हित में बिजली दर के किसी भी वृद्धि को खारिज करने का किया अपील
नव राष्ट्र मीडिया न्यूज
पटना। – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पटना जिला परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत कंपनियों के बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ बिहार राज्य विद्युत विनायक आयोग से मिल ज्ञापन सौंपा और बिजली दर में किसी भी वृद्धि को जनविरोधी एवं राज्य विरोधी बताया।
ज्ञात हो कि भाकपा पटना जिला परिषद बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव के खिलाफ लगातार जन अभियान चला रही है। जिसमें पिछले 11 जनवरी को नागरिक कन्वेंशन आयोजित किया था और फिर पटना के कई स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया था। आज उपरोक्त तमाम प्रस्तावों एवं हस्ताक्षरों के साथ पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के सचिव रमिश तौसीफ से मिल ज्ञापन सौंपा। लगभग आधे घंटे के वार्ता में आयोग के सचिव ने बताया कि हम ने कंपनियों को इस संदर्भ में जनता के बीच संदेशा देने का निर्देश दिया था और पटना की जनसुनवाई 17 के बजाय 21 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया की हम उपभोक्ताओं के साथ न्याय के नजरिए से काम करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव विश्वजीत कुमार, राज्य सचिवमंडल सदस्य रामलला सिंह, शहर के नेता देवरत्न प्रसाद, नगर निगम कर्मचारियों के नेता मंगल पासवान, विद्युत कर्मचारियों के नेता डी. पी. यादव एवं सत्येंद्र प्रसाद शामिल थे।