बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) में भ्रष्टाचार के मामले की जांच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी शुरू कर चुका है। ईडी मामले में अवैध लेनदेन के आरोपों की जांच कर रही है। ईडी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आरोपितों को दस्तावेजों के साथ बुलाया जाएगा। सीबीआई ने पहले स्कूल सेवा आयोग द्वारा दायर एक मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और अब उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को तलब किया था। माना जा रहा है कि अब ईडी भी उनसे पूछताछ कर सकती है।
एसएससी मामले में भी स्कूल शिक्षकों, ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कर्मचारियों की भर्ती के लिए शुरू से ही कोर्ट में करोड़ों रुपये के लेन-देन के संकेत मिल चुके हैं। घूस लेकर नौकरियां दी गई हैं। ईडी के सूत्रों के मुताबिक, सभी आरोपों की जांच की जाएगी।