राज्यसभा में बजट 2021-22 पर भाषण देते हुए

* अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने एसकेएम काॅलेज परिसर में निःशुल्क दी है 15 एकड़ जमीन,कोविड के कारण प्रारंभ नहीं हो सका है निर्माण कार्य

* राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी के सवाल पर सरकार का जवाब

विजय शंकर 

पटना : राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में कार्मिक, लोकशिकायत और पेंशन तथा पीएमओ के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से मुजफ्फरपुर में 198.15 करोड़ की लागत से 100 बेड के कैंसर अस्पताल के निर्माण की मंजूरी दी गई है।

उन्होंने स्वीकार किया कि राज्य सरकार ने इस कैंसर अस्पताल के लिए दो वर्ष पूर्व ही श्रीकृष्ण मेडिकल काॅलेज के परिसर में निःशुल्क 15 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 के बजट में प्रारंभिक परियोजना से संबंधित गतिविधियां शुरू करने के लिए 07 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। विगत वर्ष से जारी वैश्विक महामारी कोविड के कारण अभी निर्माण कार्य आरम्भ नहीं किया जा सका है।

ज्ञातव्य है कि परमाणु ऊर्जा विभाग से राशि मिलने में विलम्ब के कारण आईआईटी चैन्नई के सीएसआर फंड के 2 करोड़ की लागत से अस्थायी मोड्यूलर अस्पताल की व्यवस्था की गई है जहां प्रारंभिक जांच-पड़ताल, मरीजों की कीमोथैरेपी और बगल के ट्राॅमा सेन्टर में सप्ताह में 3 मरीजों की सर्जरी आदि की जाती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *